बिहार: दरभंगा में ऑटो और बोलेरो के टक्कर से दो की मौत, दस से ज्यादा घायल

पटना: बिहार के दरभंगा जिले में ऑटो और बोलेरो के टक्कराने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग जख़्मी हो गए हैं. घटना गुरुवार की सुबह दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हुइ है. जानकारी के अनुसार बोलेरो और ऑटो में कुल मिलाकर 16 यात्री सफर कर रहे थे जो इस हादसे के शिकार हो गए.

बताया जाता है कि हादसे में आठ लोग बुरी तरह घायल होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां 2 को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि दरभंगा से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो ने अझौल चौक के पास यात्री ऑटो से टक्कर हो गई.

चल रहा है इलाज

ऑटो और बोलेरो के टक्कर के बाद अझौल चौक के आसपास अफरातफरी मच गई. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकीदार ने स्थानीय लोगों की सहायता से ऑटो और बोलेरो में मौजूद सभी घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद चौकीदार और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. वहीं कुछ घायल के परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में इलाज भर्ती करवाया।

इस संबंध में बहादुरपुर थाना के चौकीदार नथुनी पासवान ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई है. खबर मिलने के बाद मौके पर अझौल चौक के पास पहुंचे तो देखा कि बोलेरो और ऑटो के बीच में टक्कर हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद लेकर बोलेरो और ऑटो में से सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. चौकीदार नथुनी पासवान ने कहा कि बोलेरो दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जाने क्रम में अझौल चौक के पास एक ऑटो से टक्कर हो गई.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

bihar newsbihar road accidentBolero Auto AccidentBolero Auto CollisionDarbhangaDarbhanga Road AccidentRoad accidentदरभंगादरभंगा सड़क दुर्घटनाबिहार सड़क दुर्घटनाबिहार समाचारबोलेरो ऑटो टक्करबोलेरो ऑटो दुर्घटनासड़क दुर्घटनासड़क हादसासड़क हादसे में मौत
विज्ञापन