पटना: बिहार के सीवान में सड़क हादसे में बुधवार रात करीब 4 बजे एक बाइक पर सवार दो की मौत हो गई. वहीं तीसरा बुरी तरह से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया पासवान चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक […]
पटना: बिहार के सीवान में सड़क हादसे में बुधवार रात करीब 4 बजे एक बाइक पर सवार दो की मौत हो गई. वहीं तीसरा बुरी तरह से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया पासवान चौक पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन (अज्ञात) की चपेट में आने से यह घटना हुआ है।
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के स्कूली बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई। इसमें स्कूली बस में सवार 6 छात्र-छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं इस संबंध में गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि घायल छात्र-छात्राओं को इलाज कराने के बाद सुरक्षित सत्यम पब्लिक स्कूल पहुंचा दिया गया है। घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और करीब दो घंटे के बाद माहौल शांत हुआ. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
यशस्वी जायसवाल को मिला टेस्ट में अच्छी पारी का इनाम, ICC की ताजा जारी रैंकिंग में सुधार
Delhi: कोचिंग सेंटरों पर खतरा, 30 दिनों में फायर NOC नहीं मिलने पर निगम करेगा सील