Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार ले जाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 15 घायल

बिहार: वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार ले जाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, 15 घायल

पटना: बिहार की राजधानी पटना के निकट मनेर से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. यहां बीते बुधवार की रात एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार ले जाने के क्रम में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 20 फीट […]

Advertisement
maner road accident
  • April 20, 2023 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना के निकट मनेर से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. यहां बीते बुधवार की रात एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार ले जाने के क्रम में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 20 फीट नीचे गहरे में गिरने की वजह से घायल सभी लोग को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनेर थाना क्षेत्र के बांके गांव में हुई इस हादसे में पांच लोगों की हालत गंभीर है।

आपको बता दें कि राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के कमला गोपालपुर गांव का रहने वाले रामसेवक सिंह की पत्नी की मौत हो गई थी. बीते बुधवार की रात करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर पर शव लेकर 20 लोग लोदीपुर गंगा घाट जा रहे थे. इसी दौरान बांके गांव के निकट ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो दिया और करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर सहीत ट्रॉली गिर गई।

कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूदकर बचाई अपनी जान

बांके गांव के निकट हुई घटना में ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों को चोट लगी है. इस घटना में गोपालपुर गांव का रहने वाला स्वर्गीय नवमी राय के पुत्र प्रमोद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मनेर और बांके गांव के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद मनेर थाने की पुलिस समेत मनेर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस घटना में हुई सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों और ग्रामीनों द्वारा एक वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. बांके गांव के पास हुई इस हादसे के बाद हम सब ने घाट पर पहुंचाने में सहायता की।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement