Bihar: झोपड़ी में आग लगने से रोहतास में एक महिला समेत तीन बच्ची की मौत, सीएम ने जताया शोक

पटना: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब घर में आग लग गई. इसमें एक महिला समेत तीन बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान ये सभी झोपड़ी में सो रहे थे. वहीं आग किस वजह से लगी […]

Advertisement
Bihar: झोपड़ी में आग लगने से रोहतास में एक महिला समेत तीन बच्ची की मौत, सीएम ने जताया शोक

Deonandan Mandal

  • April 27, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब घर में आग लग गई. इसमें एक महिला समेत तीन बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान ये सभी झोपड़ी में सो रहे थे. वहीं आग किस वजह से लगी है इस बात पता अभी नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशामक और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में मां, बेटे समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं.

वहीं इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखद है. बिहार के सीएम ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

घायलों को कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायलों को भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा के रहने वाले मंटू डोम की पत्नी सुनीता के अलावे भोला, ममता कुमारी और किरण कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें दिनेश डोम का बेटा मंटू डोम भी घायल हो गए है. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया. वहीं अग्निशामक और पुलिस की टीम ने लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 4 की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग

Advertisement