पटना: बिहार के सारण जिले में इन दिनों एक शादी की चर्चा खूब हो रही है. यहां तीन फीट के दूल्हे को साढ़े तीन फीट की दुल्हन मिली है और दोनों ने हंसी खुशी शादी की. कहा जा रहा है कि जाति के बंधन को तोड़ कर बीते शुक्रवार को मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर में सात फेरे लिए, जिसके बाद वर-वधू को दोनों परिवारों ने आशीर्वाद दिया. इस शादी से दोनों परिवार के सभी लोग बहुत खुश हैं. शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
अनोखी विवाह होने के बाद वर वधु को परिवार के बड़े लोगों ने आशीर्वाद दिया. इस दौरान शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा अन्य लोगों भी शामिल हुए. कहा जा रहा है कि चंचौरा के रामकोलवा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय श्याम कुमार की हाइट महज तीन फीट है जिसको लेकर उनकी शादी नहीं हो पा रहा थी. मढ़ोरा अनुमंडल के भागलपुर की रहने वाली 20 वर्षीय रेनू की हाइट साढ़े तीन फीट बताई गई. उसकी भी कम हाइट की वजह से कहीं शादी नहीं हो पा रही थी।
शैलेश सिंह नामक एक अदमी ने दोनों के बीच फरिश्ता बनकर आए. दोनों परिवार के लोग इस बात को लेकर चिंता थे कि बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है. इस बीच शैलेश ने दोनों परिवार को आपस में बातचीत कराया जिसके बाद यह रिश्ता तय हो गया. बीते शुक्रवार को परिजनों और अन्य लोगों के बीच दोनों ने गढ़ देवी मंदिर में शादी कर ली।
इस शादी से दोनों परिवार काफी खुश नजर आ रहे हैं. रामकोलवा गांव का रहने वाला श्याम कुमार सात भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, यह शादी आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी है. हालांकि इससे पहले भी इस तरह की कई शादियां हो चुकी है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…