पटना : एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक तराजू चुराने के आरोप में एक युवक की पहले तो जमकर पिटाई करवाई गई फिर उसे थूक चाटने पर भी मजबूर किया गया.
ये पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां जिले के कटरा प्रखंड के धुबौली गांव में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. दरअसल युवक पर आरोप था कि उसने तराजू चुराया है इसी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा उसपर फूट गया और कई लोगों ने उसे बुरी तारा से मारा. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब पिटाई के बाद भी उस आरोपी युवक को थूक तक चाटने पर मजबूर किया गया. जब गांव वालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक से उठक बैठक करवाई और उससे सड़क पर पड़ा थूक भी चटवाया.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ग्रामीणों की मानें तो युवक ने बीते दिनों बौली गांव की एक दुकान तराजू चुराया था. इस आरोप में युवक के साथ बदसलूकी की गई.
गांव वालों को जब उसपर शक हुआ तो उसे पकड़ लिया गया और पहले तो घटनास्थल पर भीड़ के सामने कुछ दबंगों ने उसकी खूब पिटाई कि फिर जब युवक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया तो गांव की पंचायत में उससे थूक चटवाया गया. हैरानी की बात ये है कि उस दौरान कोई भी ग्रामीण युवक की मदद के लिए नहीं आया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…