Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार : चोर की जमकर पिटाई…थूक चाटवाया VIDEO वायरल

बिहार : चोर की जमकर पिटाई…थूक चाटवाया VIDEO वायरल

पटना : एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक तराजू चुराने के आरोप में एक युवक की पहले तो जमकर पिटाई करवाई गई फिर उसे थूक चाटने पर भी मजबूर किया गया. क्या है पूरा मामला? ये पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने […]

Advertisement
बिहार : चोर की जमकर पिटाई…थूक चाटवाया VIDEO वायरल
  • October 4, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक तराजू चुराने के आरोप में एक युवक की पहले तो जमकर पिटाई करवाई गई फिर उसे थूक चाटने पर भी मजबूर किया गया.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां जिले के कटरा प्रखंड के धुबौली गांव में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. दरअसल युवक पर आरोप था कि उसने तराजू चुराया है इसी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा उसपर फूट गया और कई लोगों ने उसे बुरी तारा से मारा. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब पिटाई के बाद भी उस आरोपी युवक को थूक तक चाटने पर मजबूर किया गया. जब गांव वालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक से उठक बैठक करवाई और उससे सड़क पर पड़ा थूक भी चटवाया.

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ग्रामीणों की मानें तो युवक ने बीते दिनों बौली गांव की एक दुकान तराजू चुराया था. इस आरोप में युवक के साथ बदसलूकी की गई.

गांव वालों को जब उसपर शक हुआ तो उसे पकड़ लिया गया और पहले तो घटनास्थल पर भीड़ के सामने कुछ दबंगों ने उसकी खूब पिटाई कि फिर जब युवक ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया तो गांव की पंचायत में उससे थूक चटवाया गया. हैरानी की बात ये है कि उस दौरान कोई भी ग्रामीण युवक की मदद के लिए नहीं आया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement