पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज यानी 27 मई को राहुल गांधी की जनसभा में अचानक मंच टूट गया और वो गिरते-गिरते बचे. इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. जब मंच टूटा तो उस समय मंच पर महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे. ज्यादा वजन होने की वजह से मंच के टूटने की […]
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज यानी 27 मई को राहुल गांधी की जनसभा में अचानक मंच टूट गया और वो गिरते-गिरते बचे. इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ. जब मंच टूटा तो उस समय मंच पर महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे. ज्यादा वजन होने की वजह से मंच के टूटने की वजह बताई जा रही है. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मंच पर राहुल गांधी के साथ विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. वहीं मंच पर राहुल गांधी को गिरते देख पास में खड़ी मीसा भारती ने उन्हें बचाया.
आपको बता दें कि राहुल गांधी पटना के पालीगंज में महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, यहां कार्यक्रम खत्म होने ही वाला था कि बीच से ही मंच टूट गया. इस दौरान मंच पर मौजूद राहुल गांधी लड़खड़ा गए. हालांकि उन्हें नुकसान नहीं हुआ. उनके साथ मौजूद कई लोग गिरते-गिरते बचे. ये जनसभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज कृषि फार्म में आयोजित की गई थी.
यहां राहुल गांधी ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी लंबे-लंबे भाषण देना बंद करिए. यह बताइए कि युवाओं को रोजगार कितना दिए. इंडिया गठबंधन की सरकार 4 जून को बननी तय है, हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करने जा रहे हैं और पहले जैसे भर्ती होगी जो पेंशन वाली योजना थी वही योजना भी चलेगी.
ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…
ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..