Advertisement

बिहार: सांप ने दिया जिंदगी भर नहीं भूलने वाला दर्द, जानिए दो सगे मासूम भाई-बहन की कहानी

पटना: बिहार के बूंदी जिले के तालेड़ा थाना के ठीकरिया चारणान गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे सगे भाई-बहन की सांप के काटने से मौत हो गई.

Advertisement
बिहार: सांप ने दिया जिंदगी भर नहीं भूलने वाला दर्द, जानिए दो सगे मासूम भाई-बहन की कहानी
  • September 29, 2024 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार के बूंदी जिले के तालेड़ा थाना के ठीकरिया चारणान गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे सगे भाई-बहन की सांप के काटने से मौत हो गई. सांप ने उनको तब काटा जब दोनों झोपड़ी में सो रहे थे. दोनों भाई बहन की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया है. वहीं ग्रामीण पीड़ित परिवार को दिलासा दिलाने में जुटे हुए हैं, लेकिन उनकी रुलाई कम नहीं हो रही है.

वहीं इस संबंध में पुलिस ने कहा कि हिंडौली इलाके के सहसपुरिया गांव के रहने वाले ओमप्रकाश भांड का 9 वर्षीय बेटा नितेश और 6 वर्षीय बेटी तनु अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. दोनों भाई बहन गुरुवार रात को झोपड़ी में सो रहे थे तभी सांप ने दोनों भाई बहन को काट लिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए और रात को इस बात का पता किसी को नहीं चल पाया.

जब सुबह पता चला तब तक शरीर में जहर फैल चुका था

इस बारे में घर के सदस्यों को शुक्रवार सुबह पता चला, लेकिन तब तक दोनों मासूम भाई-बहन के शरीर में जहर फैल चुका था. उसके बाद दोनों भाई-बहन की सांसें रूक गईं. हालांकि दोनों को इलाज के लिए परिवार के लोग तालेड़ा सीएचसी लेकर गए, जहां 6 वर्षीय तनु को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्राथमिक उपचार देकर 9 वर्षी नितेश को कोटा रेफर कर दिया गया.

नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

वहीं नितेश ने कोटा में शुक्रवार रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बात की जनाकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों भाई बहन के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों भाई-बहन की मौत से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं ग्रामीणों और सरपंच दीपक मीणा ने कलक्टर से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement