Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, 7 जून को हुई थी शादी

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपया और गाड़ी के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं परिजनों ने दामाद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया के रहने वाले […]

Advertisement
बिहार: मुजफ्फरपुर में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, 7 जून को हुई थी शादी
  • June 19, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपया और गाड़ी के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं परिजनों ने दामाद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पारू थाना क्षेत्र के फुलवरिया के रहने वाले शिव नाथ साह की बेटी रूबी की शादी 7 जून को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बृज भूषण प्रसाद के पुत्र आदित्य से हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के वक्त दहेज के रूप में आदित्य को 20 लाख रुपया दिया गया था. शादी के तीन दिन बाद ही आदित्य और उसके घर वाले चार चक्का गाड़ी और 10 लाख रुपए के लिए बेटी रुबी को प्रताड़ित करने लगे. वहीं रुबी का पति आदित्य शाम के वक्त अक्सर शराब के नशे में घर आता था और रुबी ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. इसी दौरान बीते रविवार को रुबी की हत्या करके उसके शव को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में छोड़ कर सभी फरार हो गए।

परिजनों ने किया हॉस्पिटल में हंगामा

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर रूबी के पिता अस्पताल पहुंचे और हॉस्पिटल में हंगामा किया। इसके बाद मौके पर ब्रह्मपुरा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रूबी के परिजनों ने आदित्य समेत कई लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement