Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: बारात लौटते वक्त ग्रामीणों की पिटाई से दूल्हे के दादा की हुई मौत, लगा ये आरोप

बिहार: बारात लौटते वक्त ग्रामीणों की पिटाई से दूल्हे के दादा की हुई मौत, लगा ये आरोप

पटना: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे शादी समारोह से लौट रहे बारात के साथ मारपीट की घटना में दूल्हे के दादा की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद के डफरखा में लड़की के गांव के लोगों ने अपने पोते […]

Advertisement
Bihar News
  • June 8, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 6 बजे शादी समारोह से लौट रहे बारात के साथ मारपीट की घटना में दूल्हे के दादा की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद के डफरखा में लड़की के गांव के लोगों ने अपने पोते की शादी में पहुंचे दादा की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे दूल्हे के 70 वर्षीय दादा की मौके पर मौत हो गई. वहीं पहुंची पुलिस ने त्वरीत छानबीन में जुट गई।

बारात से लौटते वक्त हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर-27 के रहने वाले विनोद यादव के घर बीते बुधवार की रात बारात आई थी, जहां रविंद्र यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार और विनोद यादव की बेटी रूपम कुमारी की शादी संपन्न होने के बाद बारात गुरुवार की सुबह लौटने लगी और इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने जबरदस्ती रुपए देने की मांग करते हुए बारात को रोक दिया. इसी बीच रंगदारी नहीं देने पर लोगों ने दूल्हे के दादा रामजी यादव और बारातियों को डंडे से पिटाई कर दी, जिसमें 70 वर्षीय दूल्हे के दादा रामजी यादव की मौत हो गई।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

इस संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बारात लौटते वक्त गाड़ी रुकवा कर बारातियों से मारपीट करने की खबर मिली थी. जिस दौरान 70 वर्षाय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement