Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नजारा देख यात्री रह गए दंग

बिहार: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नजारा देख यात्री रह गए दंग

पटना: बिहार के गया जिले के कोडरमा रेलखंड पर एक बुजुर्ग की सूझबूझ से अपनी जान बचाते देख दूसरे लोग दंग रह गए. बताया जा रहा है कि गया कोडरमा रेलखंड पर सिग्नल के इंतजार में मालगाड़ी करीब दो घंटे से खड़ी थी. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति को रेलवे लाइन की दूसरी तरफ जाना था इसलिए […]

Advertisement
बिहार: गया में बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नजारा देख यात्री रह गए दंग
  • June 18, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के गया जिले के कोडरमा रेलखंड पर एक बुजुर्ग की सूझबूझ से अपनी जान बचाते देख दूसरे लोग दंग रह गए. बताया जा रहा है कि गया कोडरमा रेलखंड पर सिग्नल के इंतजार में मालगाड़ी करीब दो घंटे से खड़ी थी. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति को रेलवे लाइन की दूसरी तरफ जाना था इसलिए बुजुर्ग व्यक्ति मालगाड़ी के डिब्बे के नीचे से दूसरी ओर जा रहा था और इसी दौरान सिग्नल होने की वजह से मालगाड़ी खुल गई. यह देखकर आसपास के लोगों को बुजुर्ग व्यक्ति के जान की चिंता हो गई. मालगाड़ी के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति ने किसी तरह अपना डंडा लेकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया।

यह देख आसपास लोग रह गए दंग

वहीं मालगाड़ी के नीचे बुजुर्ग व्यक्ति को लेटे देख स्टेशन के आसपास खड़े सभी लोग दंग रह गए. उस समय सभी को यही लग रहा था कि कहीं बुजुर्ग की जान ना चली जाए. कुछ लोग बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो भी बनाया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के अनुसार बीते शनिवार की सुबह यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग व्यक्ति के उपर से मालगाड़ी के दस डिब्बे गुजर गए. मालगाड़ी के गुजरने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति अपने डंडे की मदद से खुद खड़ा हो गया और आराम से वह रेलवे ट्रैक के उस पार चला गया. कहा जा रहा है कि मालगाड़ी पहाड़पुर स्टेशन से कोडरमा की तरफ जा रही थी।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement