पटना: सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आज यानी 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के दौरान रोहिणी के साथ पूरा परिवार मौजूद था. पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती भी साथ पहुंचीं थीं. नामांकन के […]
पटना: सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने आज यानी 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के दौरान रोहिणी के साथ पूरा परिवार मौजूद था. पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती भी साथ पहुंचीं थीं.
नामांकन के बाद रोहिणी आचार्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने सारण में नहीं आई हूं. सारण में मैं अपना सब कुछ छोड़कर आ चुकी हूं. मैं कोई राजनेता नहीं हूं, बल्कि आप ही की बेटी-बहन हूं. आपके सुख-दुख को आपके साथ बाटूंगी. आपके साथ डटकर खड़ी रहूंगी. वहीं दूसरी तरफ छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को किसी भी हालत में बदलने नहीं देंगे. बीजेपी आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त करना चाहती है, लेकिन हम सबको जागरूक रहना है.
लालू यादव ने कहा कि बेटी रोहिणी जो लगातार आपके बीच रह रही उसे भारी मतों से जिताने का काम करिए. देश और संविधान को बचाना है. लोकतंत्र और संविधान को हम किसी भी हालत में मिटने नहीं देंगे. बीजेपी पिछड़े वर्ग का हक छीनना चाहती है. आप सब लोग एकत्रित रहिए. सारण मेरी कर्म भूमि रही है. हमने सारण में बहुत काम किया है. पासी समाज में हमारे वोटर हैं. आप इंडिया गठबंधन की सरकार को लाइए और हम आपके लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?