Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन! जानिए खासियत

Bihar: बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन! जानिए खासियत

पटना : बिहार ना केवल देश भर में बल्कि पूरे विश्व में अपनी ख़ास संस्कृति और अपने ख़ास इतिहास की वजह से जाना जाता है. बीते कुछ सालों में बिहार में पर्यटन बढ़ा है. इसी पर्यटन को और बढ़ावा देने की दिशा में बिहार सरकार कई काम कर रही है. अब राज्य में देश के […]

Advertisement
  • January 25, 2023 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : बिहार ना केवल देश भर में बल्कि पूरे विश्व में अपनी ख़ास संस्कृति और अपने ख़ास इतिहास की वजह से जाना जाता है. बीते कुछ सालों में बिहार में पर्यटन बढ़ा है. इसी पर्यटन को और बढ़ावा देने की दिशा में बिहार सरकार कई काम कर रही है. अब राज्य में देश के सबसे बड़े परीक्षा भवन का निर्माण करवाने जा रही है. दरअसल बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से पटना सिटी के कुम्हरार में बिहार बोर्ड का एक भवन बन रहा है.

18 महीनों में होगी तैयार

जानकारी के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा परीक्षा भवन होने वाला है. 18 महीने में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा. 20 हजार ऑन लाइन और 5 हजार ऑफ लाइन परीक्षार्थी इस भवन में एक साथ परीक्षा दे सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि इस परीक्षा भवन में एक साथ 25 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे पाएंगे. ऐसा अब तक किसी भी परीक्षा भवन के लिए संभव नहीं था.

इतनी है क्षमता

ख़बरों की मानें तो इस भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 से शुरू किया जा चुका है. इसे बनने में अगले 18 महीने लगेंगे. इसमें तीन ब्लॉक बनाए जाएंगे जिनमें से दो ब्लॉक 2023 में ही जून महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे. A, B और C ब्लॉक में इस भव्य भवन को बांटा गया है. प्रत्येक परीक्षा रूम को बनाने में अत्याधुनिक तरीके का उपयोग किया गया है. एक रूम में एक साथ 270 परीक्षार्थी प्रतियोगिता परीक्षा दे पाएंगे.

करोड़ों में होगा खर्च

इस भवन को बनाने में अनुमानित लागत 261,1071,653,00 लगाई गई है. इस भवन में बिल्ट अप एरिया 54, 994 स्क्वैयर मीटर तक होगा. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा यह भवन बनाया जा रहा है इसके अलावा यह बिल्डिग बिहार बोर्ड के अधीन रहेगी. दरअसल कई प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन में बिहार में परीक्षार्थियों के लिए परेशानी आती थी. ऑन लाइन प्रतियोगी परीक्षा होने पर ये परेशानी और भी बढ़ जाती थी. अब बिहार सरकार के इस भवन से एक साथ एक बिल्डिंग में 25 हजार परीक्षार्थी ऑन लाइन परीक्षा दे पाएंगे। यह बिल्डिंग बिहार के लिए नायाब होगी। साथ ही इसे देश में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र के तौर पर भी जाना जाएगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement