पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा से पहले आज यानी 9 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि दो बार तरस खाकर इन लोगों को कल्याण कर दिया, ये लोग पैर पकड़ रहे थे, अब इन लोगों को साथ रहने का कोई मतलब नहीं है. अब इनके साथ आना ही नहीं है. तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़े अपराध को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी कटाक्ष किया था और कहा था कि इस यात्रा का भी नतीजा शून्य ही होगा. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ये जनसंपर्क अभियान है. इसमें जनता से मुलाकात करना है, जनता सब जानती है क्या होगा.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव आए दिन बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर हमला बोल रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी करते हैं. वहीं तेजस्वी की पार्टी राजद ने भी इस मामले में निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस राज्य में अपराधियों द्वारा कौन, कहां मारा जाए, यह कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…