• होम
  • राज्य
  • Bihar: रुपौली में सभा से पहले युवा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सड़क हादसे में हुए थे घायल

Bihar: रुपौली में सभा से पहले युवा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, सड़क हादसे में हुए थे घायल

पटना: पूर्णिया के भवानीपुर में युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की गाड़ी आज यानी 8 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • July 8, 2024 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

पटना: पूर्णिया के भवानीपुर में युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की गाड़ी आज यानी 8 जुलाई को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वे स्कॉर्पियो से रुपौली विधानसभा के भवानीपुर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, हालांकि चुनावी सभा में शामिल होने पहले ही मीरगंज के पास युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की स्कॉर्पियो सामने से आ रही स्कूल वैन से जा टकराई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के घायल होने की सूचना पाकर नेता तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे.

युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष घायल

बताया जा रहा है कि आमने-सामने हुई टक्कर में युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन पलट गई, जिसमें युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मीरगंज थाना क्षेत्र के धमदाहा मीरगंज मार्ग की यह घटना है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही तेजस्वी यादव जनसभा से पहले युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने का निर्देश भी दिया. वहीं पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है.

बीमा भारती को वोट देने की अपील

आपको बता दें कि बिहार के रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव आज यानी सोमवार को प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीमा भारती को वोट देने के लिए लोगों से अपील की. इससे पहले पप्पू यादव ने भी बीमा भारती को वोट देने के लिए रूपौली के लोगों से अपील की थी. उनका कहना है कि कांग्रेस और महागठबंधन के साथ जो भी होगा, इसके लिए पप्पू यादव हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे.

बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’