Advertisement

बिहार: डूब गया तेज प्रताप यादव का घर, बारिश के चलते हुई दयनीय स्थिति

पटना: राजधानी पटना में शनिवार रात और रविवार सुबह कई जगहों पर खूब बरसात हुई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई.

Advertisement
बिहार: डूब गया तेज प्रताप यादव का घर, बारिश के चलते हुई दयनीय स्थिति
  • August 12, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: राजधानी पटना में शनिवार रात और रविवार सुबह कई जगहों पर खूब बरसात हुई, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का घर भी प्रभावित हुआ है.

घर में घुसा पानी

पटना में हो रही बारिश की वजह से तेजप्रताप यादव के घर में पानी भर गया है और इससे वहां की स्थिति खराब है. तेजप्रताप यादव ने अपने आवास की तस्वीरें भी शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि पटना के 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास मिला है वहां की स्थिति बारिश के कारण दयनीय हो गई है. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब विधायक आवास का यह हाल है तो जनता का क्या हाल होगा.

पूरा शहर हुआ जलमग्न

बारिश के कारण राजेन्द्र नगर, राजीव नगर, इंद्रपुरी, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, खेमनीचक, पाटलिपुत्र सहित कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. वहीं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण कई अस्पतालों और सरकारी दफ्तर में भी पानी घुस गया.

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?

Advertisement