शर्मनाक: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर दवाई से नहीं तांत्रिक झाड़ फूंक से कर रहे हैं इलाज, देखें VIDEO

बिहार के वैशाली जिले के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो जमकर वायरल हो गया. जहां सांप के काटने के बाद अस्पताल में भर्ती एक महिला का इलाज डॉक्टर दवाई से नहीं बल्कि तांत्रिक झाड़-फूंक से कर रहा है. वीडियो वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
शर्मनाक: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर दवाई से नहीं तांत्रिक झाड़ फूंक से कर रहे हैं इलाज, देखें VIDEO

Aanchal Pandey

  • August 4, 2018 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर दवाई से नहीं बल्कि तांत्रिक झाड़-फूंक के द्वारा इलाज करते हैं. दरअसल बीते दिन सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है. वहीं जब अस्पताल के डॉक्टर्स से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कुछ अलग कहानी बताई. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बनते हुए बिहार की नितिश कुमार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला हाजीपुर शहर के महानर सरकारी अस्पताल का है. बीते दिनों एक महिला को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसके परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लाए. लेकिन वहां महिला का इलाज किसी डॉक्टर ने नहीं बल्कि एक तांत्रिक ने शुरु किया. तांत्रिक ने महिला को बेड पर लेटाकर कई मंत्र बोले और झाड़-फूंक किया. इसी दौरान तांत्रिक के साथ आया शख्स रूमाल बराबर कपड़े से महिला तेजी से मारता रहा. किसी ने वहां के फोटो और वीडियो बना ली. जिसके बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

वहीं अस्पताल के डॉक्टर्स का इस बारे में कहना है कि परिवार के लोग तांत्रिक को अपने साथ लेकर आए थे, जिसके बाद करीब 1 घंटे तक वे झाड़-फूंक करते रहे. अस्पताल प्रशासन की माने तो यहां डॉक्टर्स तांत्रिकों को झगड़े के डर से कुछ नहीं कहते हैं. वहीं महिला का इलाज करने वाले तांत्रिक का दावा है कि उसके काले जादू की वजह से महिला ठीक हो गई है. फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

बिहार: बैल की जगह बेटों को लगाकर खेत जोतने को मजबूर किसान

अंधविश्वास: सांप ने काटा तो महिला को गोबर में जिंदा दबा दिया, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Tags

Advertisement