बिहार: मधेपुरा कारा मंडल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल अधीक्षक पर पिटाई का लगाया आरोप

पटना: बिहार के मधेपुरा मंडल कारा में एक कैदी की संदिग्ध मौत पर जेल के भीतर आक्रोशित कैदियों ने जमकर बबाल किया. इस दौरान दो गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. दरअसल मधेपुरा जिला के कटैया गांव के रहने वाले गुणसागर शर्मा गांव के ही सुशील कुमार […]

Advertisement
बिहार: मधेपुरा कारा मंडल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जेल अधीक्षक पर पिटाई का लगाया आरोप

Deonandan Mandal

  • March 26, 2024 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: बिहार के मधेपुरा मंडल कारा में एक कैदी की संदिग्ध मौत पर जेल के भीतर आक्रोशित कैदियों ने जमकर बबाल किया. इस दौरान दो गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. दरअसल मधेपुरा जिला के कटैया गांव के रहने वाले गुणसागर शर्मा गांव के ही सुशील कुमार हत्या कांड में करीब एक साल से जेल में बंद था. वहीं परिजनों के मुताबिक 25 मार्च को जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या की गई है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप जेल अधीक्षक पर लगाया है।

वहीं जिले के आलाधिकारी डीएम भी कैदी की मौत मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. इस मामले में सदर सीओ केशिका कुमारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में कैदी की पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा कि किस वजह से कैदी की मौत हुई है?

जेल अधीक्षक कैमरे पर बोलने को तैयारी नहीं

जानकारी के मुताबिक मधेपुरा मंडल कारा में पिछले 3 सालों में आधे दर्जन कैदियों की मौत हो चुकी है. यहां क्षमता से 3 गुना अधिक कैदी को जेल में रखे गए हैं. हालांकि इस मामले में जेल अधीक्षक कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में कैदियों ने जेल में जमकर बवाल किया है और जेल अधीक्षक पर कई तरह से आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल से नहीं हुआ गठबंधन

Advertisement