पटना: नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को हुए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना की तरह शराबबंदी के प्रभाव के आकलन के लिए हर घर में अब सर्वे होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक के सर्वे के मुताबिक 99 % महिलाएं और 92 […]
पटना: नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को हुए आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना की तरह शराबबंदी के प्रभाव के आकलन के लिए हर घर में अब सर्वे होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक के सर्वे के मुताबिक 99 % महिलाएं और 92 % पुरुष इसके पक्ष में हैं. नए सर्वे में समर्थकों और विरोधियों का पता चल जाएगा. इसमें कुछ और नई जानकारी भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम कभी शराबबंदी समाप्त नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध के प्रचार के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया. उन्होंने कहा कि पहले से मनाए जा रहे मद्य निषेध दिवस को 2017 से हमलोग नशामुक्ति दिवस के रूप में मना रहे हैं. 2016 में महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू हुई. सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया था लेकिन आम लोगों की मांग पर 5 दिनों के अंदर ही इसे पूरे राज्य में लागू किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद काफी लोगों ने शराब का सेवन बंद कर दिया. कुछ लोग तो हर फैसले के खिलाफ रहते हैं. नशामुक्ति के पक्षधर महात्मा गांधी थे और हमलोगों ने उसे लागू किया. उन्होंने दावा किया कि कई अन्य राज्यों में भी नशाबंदी है लेकिन बिहार की तरह प्रभावी नहीं है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन