Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है मामला?

बिहार: पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है मामला?

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद को गोली मार ली. यह घटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र की है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन किराए के मकान में अकेले ही रहते है. रश्मि रंजन सर्विस पिस्टल से खुद अपने सिर में गोली मार ली. सब इंस्पेक्टर औरंगाबाद के […]

Advertisement
बिहार: पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है मामला?
  • January 3, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद को गोली मार ली. यह घटना हवाई अड्डा थाना क्षेत्र की है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन किराए के मकान में अकेले ही रहते है. रश्मि रंजन सर्विस पिस्टल से खुद अपने सिर में गोली मार ली. सब इंस्पेक्टर औरंगाबाद के रहने वाले हैं. सिर में गोली लगने के बाद वह लहुलुहान हो गए. इसके बाद आनन-फानन में घायल सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2009 बैच के हैं रश्मि रंजन

इस संबंध में सचिवालय एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि रश्मि रंजन 2009 बैच के हैं. आज सुबह गोली मारने की सूचना मिली थी. उनको बेहतर उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंचे।

खुद को क्यों मारी गोली?

इस मामले में एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि वर्तमान में रश्मि रंजन पटना जिले में पदस्थापित हैं. वह मूल रूप से श्रीकृष्ण नगर अहरी औरंगाबाद के रहने वाले हैं. उनके परिवार के सदस्यों से यह जानकारी मिली है कि पिछले 10-15 दिनों से रश्मि रंजन तनाव में रह रहे थे. तनाव के पीछे की वजह बताई जा रही है कि रश्मि रंजन के गांव में किसी केस में इनका नाम है. यही वजह है कि उन्होंने तनाव में बुधवार की सुबह खुद को गोली मार ली है।

Advertisement