September 17, 2024
  • होम
  • बिहार: पिकअप पलटने से छात्र की मौत, पांच से अधिक घायल

बिहार: पिकअप पलटने से छात्र की मौत, पांच से अधिक घायल

पटना: मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर-बरमसिया मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के निकट पिकअप पलटने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर है. ग्रामीणों द्वारा सभी घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया है। जहां डॉ एनके मेहता ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया है। मृतक छात्र की पहचान धरहरा थाना क्षेत्र के बारीचक गांव के रहने वाले जयपाल चंद्रवंशी के 17 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। छात्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के घर में रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार ने बताया कि बारहवीं परिक्षा की तैयारी के लिए कन्हैया रोजाना जमालपुर में प्राइवेट कोचिंग करने जाया करता था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कोचिंग में ईटवा के कुछ छात्रों से उसकी बहस हो गई। इसके बाद कन्हैया जमालपुर से दशरथपुर मुख्य सड़क बदलकर दरियापुर-बरमसिया के रास्ते वह अपने अन्य साथियों के साथ घर आने के लिए सारोबाग हाल्ट पर एक न्यू पिकअप पर चढ़ गया।

जब बरमसिया नर्सरी के निकट पिकअप पहंची तो सामने एक ब्रेकर आया और इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार कन्हैया की मौत हो गई, जबकि अन्य छात्र सचिन कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार, करण कुमार और शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन