Bihar STET 2019 Application Form: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी 2019 के लिए एप्लिकेशन विंडो को दोबारा खोल दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन नहीं किया था, वे अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाकर 24 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पटना. Bihar STET 2019 Application Form: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने Bihar STET 2019 एग्जाम रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ा दिया है. बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलीटी टेस्ट (STET) आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन विंडो 24 दिसंबर तक खुली रहेगी. बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा के जरिए कुल 37335 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने फीस भुगतान करने की डेट को भी आगे आगे बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दिया है. उम्मीदवार 24 दिसंबर रात 11.59 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर चुके उम्मीदवार 25 दिसंबर से 26 दिसंबर रात 11.59 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. बिहार एसटीईटी परीक्षा स्थगित हो चुकी है और अभी तक बोर्ड की ओर से नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवार बिहार एसटीईटी आवेदन शुरू करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
How To Apply For Bihar STET 2019: बिहार एसटीईटी के लिए कैसे करें आवेदन
बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा में दो पेपर का आयोजन किया जाता है. पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जो कक्षा 1 से कक्षा 5 के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, वहीं पेपर-2 में वे उम्मीदवार शामिल होते हैं जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बिहार एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=mw965qSiBX8
जो उम्मीदवार पेपर-1 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास बीएड के साथ-साथ किसी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं बिहार एसटीईटी 2019 के पेपर-2 के लिए बीएड के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. बिहार एसटीईटी 2019 कट ऑफ की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 50 फीसद और आरक्षित वर्ग के लिए 45 फीसद है. बिहार एसटीईटी का स्कोरकार्ड 7 सालों के लिए वैध रहता है. उम्मीदवारों की नियुक्ती बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में बिहार एसटीईटी स्कोर कार्ड के आधार पर होती है.
RRC Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में क्लर्क के 251 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई rrccr.com