बिहार: पिता का दाह संस्कार करने गए बेटे, हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से एक की मौत

पटना: बिहार के भोजपुर जिले से बीते रविवार को अपने पिता के दाह संस्कार करने बक्सर श्मशान घाट आए दो बेटे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए. इसके बाद दोनों को सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया. वहीं एक पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पुत्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के दीघा गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह की लू लगने से मौत हुई थी और अंतिम संस्कार के लिए राजनाथ सिंह के दो बेटे बक्सर श्मशान घाट पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पुत्र हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए।

डॉक्टर ने क्या कहा?

इस संबंध में निजी अस्पताल के डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि लोग हीट वेव की चपेट में लगातार दो-तीन दिन से आ रहे हैं. रविवार के दिन एक ही परिवार के दो पेशेंट अस्पताल में आए थे. दोनों दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे और इसी दौरान दोनों बेहोस होकर वहीं पर नीचे गिर गया. यहां आने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और दूसरे की स्थिति गंभीर थी. अब उसकी हालत ठीक है।

ऋषिकेश राय ने क्या कहा?

वहीं दाह संस्कार में आए ऋषिकेश राय ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए बक्सर श्मशान घाट में 50 से अधिक लोग आए थे और इसी दौरान राजनाथ सिंह के दो बेटे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें

आशिक़ के लिए माँ का क़त्ल, ऐसी खौफनाक दास्तान सुनकर रूह कांप जाएगी

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

Bihar Heat Stroke Deathbihar newsbuxarBuxar BiharBuxar Heat Stroke DeathBuxar NewsBuxar Sadar Hospitalheat strokeबक्सरबक्सर न्यूज
विज्ञापन