पटना: बिहार के भोजपुर जिले से बीते रविवार को अपने पिता के दाह संस्कार करने बक्सर श्मशान घाट आए दो बेटे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए. इसके बाद दोनों को सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया. वहीं एक पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पुत्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के दीघा गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह की लू लगने से मौत हुई थी और अंतिम संस्कार के लिए राजनाथ सिंह के दो बेटे बक्सर श्मशान घाट पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों पुत्र हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए।
इस संबंध में निजी अस्पताल के डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि लोग हीट वेव की चपेट में लगातार दो-तीन दिन से आ रहे हैं. रविवार के दिन एक ही परिवार के दो पेशेंट अस्पताल में आए थे. दोनों दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे और इसी दौरान दोनों बेहोस होकर वहीं पर नीचे गिर गया. यहां आने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी और दूसरे की स्थिति गंभीर थी. अब उसकी हालत ठीक है।
वहीं दाह संस्कार में आए ऋषिकेश राय ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए बक्सर श्मशान घाट में 50 से अधिक लोग आए थे और इसी दौरान राजनाथ सिंह के दो बेटे हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…