पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग टीम ने पुष्पा फिल्म के स्टाइल में हजारों लीटर शराब पकड़ी। बिहार में शराब बंद होने के कारण तस्कर अरुणाचल प्रदेश से तेल के टैंकर में शराब छिपाकर लाए थे। टैंकरों को मुजफ्फरपुर में अनलोड किया जा रहा था। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी […]
पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग टीम ने पुष्पा फिल्म के स्टाइल में हजारों लीटर शराब पकड़ी। बिहार में शराब बंद होने के कारण तस्कर अरुणाचल प्रदेश से तेल के टैंकर में शराब छिपाकर लाए थे। टैंकरों को मुजफ्फरपुर में अनलोड किया जा रहा था। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो तस्कर टैंक छोड़ कर वहां से रफू चक्कर हो गए। टीम ने शराब के सैंकड़ो कार्टून जब्त कर लिए।
यह पूरी कार्रवाई आबकारी विभाग की टीम ने मुशहरी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में की। दरअसल आबकारी विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी गांव के बगीचे में एक तेल टैंकर में शराब की बड़ी खेप उतार रहे हैं। पुलिस ने मौके से तेल टैंकर, कार और दो पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस टीम के जरिए शराब की खेप मंगाने वाले शराब कारोबारी की पहचान की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने टैंकर से जब्त शराब की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये आंकी है।
आपको बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है लेकिन आज भी बिहार में शराब पर रोक नहीं लग पाई है। हर दिन तस्करी करते हुए शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई भी होती है लेकिन शराब का धंधा नहीं रुक रहा है। कई बार विपक्ष ने इस कानून को बदलने की मांग भी की है।
ये भी पढ़ेः-जम्मू कश्मीर की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू, 10 साल बाद जनता चुनेगी CM