Advertisement

Bihar Seat Sharing: बिहार में आरजेडी कांग्रेस को 8 सीट देने को तैयार, महागठबंधन में कहां फंस रही है पेच?

पटना: बिहार में आरजेडी अब कांग्रेस को 8 सीटें देने के लिए तैयार है. पहले वे कांग्रेस को सात सीटें दी रही थी, वहीं कांग्रेस अभी भी कम से कम 9 सीटों पर जोर दे रही है. सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत के दौरान इसका समाधान हो जाएगा और जल्द […]

Advertisement
Bihar Seat Sharing: बिहार में आरजेडी कांग्रेस को 8 सीट देने को तैयार, महागठबंधन में कहां फंस रही है पेच?
  • March 21, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बिहार में आरजेडी अब कांग्रेस को 8 सीटें देने के लिए तैयार है. पहले वे कांग्रेस को सात सीटें दी रही थी, वहीं कांग्रेस अभी भी कम से कम 9 सीटों पर जोर दे रही है. सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत के दौरान इसका समाधान हो जाएगा और जल्द ही सीट शेयरिंग समझौते की घोषणा होने की संभावना है. आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन से जेडीयू के बाहर निकल जाने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों में सीटों की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से उनकी मांग भी बढ़ी हैं. वहीं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में सीटों की अपनी मांग बढ़ा दी है।

10 सीटों की मांग कर चुके हैं अखिलेश सिंह

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस को महागठबंधन में 10 सीट मिलनी चाहिए. यह भी उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को पिछले चुनाव में जितनी सीट मिली थी उससे कम इस बार तो कांग्रेस को नहीं मिलनी चाहिए. वहीं कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि स्वाभाविक है कि महागठबंधन से जेडीयू बाहर हो गई है जिसके चलते सहयोगियों में हिस्सेदारी तो बढ़ेगी।

सीटों को लेकर एनडीए का हो चुका है एलान

आपको बता दें कि बिहार की सीटों को लेकर एनडीए में बंटवारा हो गया है. इसमें भाजपा को 17, जेडीयू को 16, एलजेपी आर को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक और जीतन राम मांझी की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. पिछले माह जेडीयू पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल हो गई. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए ने 39 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर विजय मिली थी, जबकि आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें-

Congress News: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज, खड़गे का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप

Advertisement