पटना: बिहार की राजधानी पटना से करीब 85 किमी दूर समस्तीपुर जिले में स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का चालना भेजा गया है. सोचने की बात यह है कि स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्माना में 913 दिनों के बाद चलान का नोटिस दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर जिले के उदापट्टी गांव का रहने वाले कृष्ण कुमार झा को उनके मोबाइल पर बीते 27 अप्रैल को परिवहन विभाग की ओर से एक मैसेज आया है. इसमें लिखा है कि 26 अक्टूबर 2020 को सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से कृष्ण कुमार पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इसके बाद कुष्ण कुमार DTO ऑफिस पहुंचे और वहां मैसेज दिखाया तो उन्हें बताया कि गलती से उनके नंबर पर मैसेज भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार जुर्माने की राशि भी किसी ने जमा कर दी है.
इस संबंध में समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी बलवीर दास ने कहा कि स्कूटी सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने का मैसेज कैसे और कहां से हुई है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा यह भी कहा है कि कुष्ण कुमार झा का चलान पहले काटा गया था और इसी वजह से वह भेजा गया है. कुछ साल पहले यातायात पुलिस मैनुअली काटती थी अब ऑनलाइन कर दिया गया है।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला ओडिशा में देखने को मिला था, यहां अभिषेक कर (Abhishek Kar) नाम के शख्स को दोपहिया गाड़ी चलाने के वक्त सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से एक हजार रुपए का चलान भेज दिया गया था. ओडिशा के राजगंगपुर शहर का रहने वाले अभिषेक कर (Abhishek Kar) को बाद में पता चला कि ई-चालान पर फोटो किसी दूसरे का है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…