पटना. बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का बॉयोलॉजी का पेपर वायरल होने से मचे हड़कंप के बाद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस मुद्दे पर साफ किया कि बायोलॉजी का पेपर कैंसिल नहीं किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी पेपर का समय नहीं बदला जाएगा और परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार चलती रहेगी. दरअसल बिहार के नवादा जिले में परीक्षा के दौरान बॉयोलॉजी का प्रश्नपत्र वायरल हो गया था. पेपर वायरल होने की खबरों के बाद अभिभावक से लेकर छात्रों की भी नजरें बिहार बोर्ड पर टिक गई थीं.
आनंद किशोर ने साफ कहा कि इसे प्रश्नपत्र लीक नहीं कहा जाएगा. अगर सुबह 9 बजे से पहले प्रश्नपत्र लीक होता तो उसे लीक कहा जा सकता है. 12 बजे के बाद अगर ऐसा कुछ होता है तो इससे परीक्षा कैसे प्रभावित होगी. आनंद किशोर ने यह भी कहा कि नवादा डीएम और एसपी ने संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रहे हैं. इस तरह की शरारत में जो भी शामिल होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
मंगलवार को ही बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई हैं और पहले दिन ही पेपर लीक होने के चलते सभी असमंजस की स्थिति में आ गए थे. यह पेपर बिहार के नवादा और सुपौल जिले से लीक हुआ था. इस मामले की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया था और जांच की बात कही थी. लेकिन इस सबके बावजूद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोबारा परीक्षा की संभावनाओं को पूरी तरह नकार दिया है. बिहार में यह पहला मामला नहीं है. बीते कई सालों से अकसर नकल और पेपर लीक के मामले बड़े पैमाने पर सामने आते रहे हैं. इतना ही नहीं कई साल से टॉपर्स भी निशाने पर आते रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लीक हुआ इंटर बायोलॉजी का पेपर, गहरी नींद में सोता रहा बिहार बोर्ड
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…