पटना: बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के निकट बीते शनिवार को ट्रैक्टर और कार आपस में टक्कराने की वजह से कार में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार में सवार दूल्हे का जीजा जख्मी हो गया. इसके के बाद ट्रैक्टर चालक पुरैनी गांव से ट्रैक्टर लेकर भाग गया. जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने कार में फंसे दूल्हे और दुल्हन को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दूल्हे के जीजा को उपचार के लिए घटनास्थल के निकट एक हॉस्पिटल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि नवादा जिला से गिरियक बीते शुक्रवार को बारात आई थी. धूमधाम से शादी होने के बाद बीते शनिवार शाम करीब 7 बजे कार से दूल्हा-दुल्हन वापस नवादा आ रही थी. इस बीच बालू लोडेड ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन सवार कार में पुरैनी गांव के निकट टक्कर मार दिया, जिससे दूल्हा-दुल्हन बुरी तरह घायल होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक दुल्हन की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के सतौआ गांव का रहने वाला कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. बता दें कि दूल्हे की पहचान नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव का रहने वाला तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है.
इस मामले में गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस पुरैनी गांव के निकट मौके पर पहुंच गई. और कार में से दूल्हा-दुल्हन के शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुरैनी गांव के पास इस घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक को पुलिस ढूंढ रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
देशभर में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। किसान अपनी मांगों को…
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…