पटना : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज (4 जनवरी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां फूल माला से उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री आगे ईको टूरिज्म का निरीक्षण करेंगे. और फिर गुरुवार की सुबह दरुआबारी से अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत करेंगे. 5 जनवरी को शुरू होने जा रही सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहले पड़ाव में 18 जिलों का दौरा करेगी.
अब ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा का लाभ सीधा जनता को मिलने वाला है. इसका असर पहले ही दिखना शुरू हो गया है जहां यात्रा के पहले पड़ाव में पड़ने वाले दरुआबरी की किस्मत तो उनके आने की खबर से ही चमक गई है. दरअसल दरुआबारी गांव के दलदलिया पोखर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. रंगाई-पुताई, जर्जर पुलिया और सड़कों का निर्माण, गांव के कुआं पर रंग लगाने के अलावा गाँव की गलियों को भी पक्का करवाया जा रहा है. सोखता का निर्माण पोखर के चारों ओर पेड़ों को लगवाना आदि भी किया जा रहा है.
इतना ही नहीं सरकार की ओर से चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए भी विभागीय स्तर पर कार्य जोरों पर है. सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई चूक ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.इसको लेकर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा दरुआबारी पोखर सहित महादलित बस्ती मे हो रहे कार्यों का मुआयना किया गया। दूसरी ओर बिहार के सिवान में भी तैयारियां ज़ोरों पर हैं. ऐसे में ये तो साफ़ है कि नीतीश कुमार की इस यात्रा का जनता को कुछ असर मिले ना मिले उनके आने की खबर ने अधिकारियों की सुस्ती जरूर दूर कर दी है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…