बिहार: समस्तीपुर में 11 लाख रुपये की लूट, ग्राहक बनकर बदमाशों ने बैंक में की थी एंट्री

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव से बैंक लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 24 मार्च की सुबह के समय में बदमाशों ने ग्यारह लाख रुपये लूट ली. एक माह के भीतर यह दूसरा घटना है जब ग्रामीण बैंक की शाखा से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. ग्राहक बनकर बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे थे. बदमाशों द्वारा लूट की गई रुपये की सही आंकड़े का पता तभी चलेगा कि जब मिलान की जाएगी. अनुमान के अनुसार ग्यारह लाख रुपया की लूट बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि उस वक्त बैंक के कर्मचारी और ग्राहक अपने-अपने कामों में बिजी थे. इसी बीच दो बाइक से 4 से 5 की संख्या में हेलमेट लगाकर आए बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश किया. हथियार दिखाकर कर्मचारीयों को बंधक बना लिया और कुछ ही पल में लूटपाट शुरू कर दिया. बैंक से करीब ग्यारह लाख रुपये लूटकर बदमाश मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले।

मामले की जांच के लिए खुद पहुंचे एसपी विनय तिवारी

खबर मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी खुद दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पहुंचे और बैंक कर्मचारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली. बैंक लूट की खबर मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पूसा थानाध्यक्ष सीमा कुमारी, डीएसपी शेहबान हबीब फाखरी और डीआईयू की टीम सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बैंक पहुंचे. अब बदमाशों की पहचान बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से की जाएगी।

एसपी विनय तिवारी ने कहा कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट हुई है. लूट की रकम लगभग 10 से 11 लाख रुपये बताई जा रही है. 4 की संख्या में बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश किए थे और उस वक्त बैंक में कोई गार्ड भी उपस्थित नहीं था।

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Tags

bank lootBank Loot in BiharBank Loot in Samastipurbihar newsSamastipurSamastipur 11 Lakh LootSouth Bihar Gramin Bankदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकबिहार में बैंक लूटबिहार समाचार
विज्ञापन