पटना. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप ने पार्टी के छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि तेजप्रताप यादव पार्टी के सीट बंटवारे और कैंडिडेटों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं. कुछ समय पहले तेजप्रताप ने पुराने प्रत्याशियों की लिस्ट को खारिज करते हुए नई लिस्ट जारी की और दो कैंडिडेटों का नाम का ऐलान कर दिया था. कुछ देर बाद तेजप्रताप ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में इस बात की जानकारी दी. तेजप्रताप ने कहा कि “छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.
पिछले कई दिनों से खबर भी आ रही थी कि तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सब अच्छा नहीं चल रहा है. हालांकि, दोनों भाइयों ने इस बात को कभी भी कैमरा के सामने नहीं कबूल किया. राजद में पद छोड़ने को लेकर तेजप्रताप ने ट्वीट में नादान शब्द का इस्तेमाल भी किया है जो माना जा रहा है उन्होंने भाई तेजस्वी को कहा है. खैर जो भी हो तेजप्रताप यादव के ट्वीट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी हैं.
तेजप्रताप के इस फैसले से उनके कई समर्थक खुश हैं तो कई लोग उनपर तंज कस रहे हैं. वहीं काफी लोग लालू प्रसाद यादव के परिवार का मजाक भी बना रहे हैं. एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि ”लीजिए, एक बार फिर यलगार हो गई. न जाने कितनों और किस-किस को सियासत के अखाड़े में पटखनी दे चुके लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के राजनीतिक दंगल में बेचारे से नजर आते हैं.
स्किन डॉक्टर नामक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए कहा “सर राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष और बिहार की तरफ के महागठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार आपको होना चाहिए, ना कि तेजश्वी को. आप उससे उम्र में भी बड़े हैं और शिक्षा में भी. वो नौवीं फेल है और आप बारहवीं. आपका हक बनता है. आप संघर्ष करो. हम आपके साथ हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…