Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: तेजस्वी यादव से नाराज तेजप्रताप यादव के इस्तीफे पर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे, बोले- आपको तो RJD चीफ होना चाहिए

Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: तेजस्वी यादव से नाराज तेजप्रताप यादव के इस्तीफे पर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे, बोले- आपको तो RJD चीफ होना चाहिए

Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप ने लोकसभा चुनाव से पहले छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. तेजप्रताप यादव के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं.

Advertisement
Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron
  • March 28, 2019 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप ने पार्टी के छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है.  खबर है कि तेजप्रताप यादव पार्टी के सीट बंटवारे और कैंडिडेटों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं.  कुछ समय पहले तेजप्रताप ने पुराने प्रत्याशियों की लिस्ट को खारिज करते हुए नई लिस्ट जारी की और दो कैंडिडेटों का नाम का ऐलान कर दिया था.  कुछ देर बाद तेजप्रताप ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में इस बात की जानकारी दी. तेजप्रताप ने कहा कि “छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे.

पिछले कई दिनों से खबर भी आ रही थी कि तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सब अच्छा नहीं चल रहा है. हालांकि, दोनों भाइयों ने इस बात को कभी भी कैमरा के सामने नहीं कबूल किया. राजद में पद छोड़ने को लेकर तेजप्रताप ने ट्वीट में नादान शब्द का इस्तेमाल भी किया है जो माना जा रहा है उन्होंने भाई तेजस्वी को कहा है. खैर जो भी हो तेजप्रताप यादव के ट्वीट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी हैं.

तेजप्रताप के इस फैसले से उनके कई समर्थक खुश हैं तो कई लोग उनपर तंज कस रहे हैं. वहीं काफी लोग लालू प्रसाद यादव के परिवार का मजाक भी बना रहे हैं. एक ट्विटर यूजर कहते हैं कि ”लीजिए, एक बार फिर यलगार हो गई. न जाने कितनों और किस-किस को सियासत के अखाड़े में पटखनी दे चुके लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के राजनीतिक दंगल में बेचारे से नजर आते हैं.

https://twitter.com/theskindoctor13/status/1111238105170886663

स्किन डॉक्टर नामक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए कहा “सर राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष और बिहार की तरफ के महागठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार आपको होना चाहिए, ना कि तेजश्वी को. आप उससे उम्र में भी बड़े हैं और शिक्षा में भी. वो नौवीं फेल है और आप बारहवीं. आपका हक बनता है. आप संघर्ष करो. हम आपके साथ हैं.

https://twitter.com/kalele_pradeep/status/1111235566056529920

Tej Pratap Yadav Resigns RJD Student Wing Patron: लालू यादव परिवार में बगावत, तेज प्रताप यादव का छात्र आरजेडी संरक्षक पद से इस्तीफा, सीट कैंडिडेट पर तेजस्वी से नाराज

RJD Lalu Yadav Family Revolts: लालू यादव परिवार में बगावत, तेजस्वी यादव से अलग तेज प्रताप यादव ने उतार दिए लोकसभा चुनाव में आरजेडी के दो उम्मीदवार

Tags

Advertisement