पटना. RJD Controversial poster of CM Nitish Kumar: देश भर में लोग आज धूम-धाम से दशहरा मना रहे हैं. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसलर पोस्टर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राम भगवान की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार रावण दर्शाए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि ये पोस्टर राजद के पटना में स्थित प्रदेश कार्यालय के ठीक सामने लगाया गया. जिसके बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है.
गौरतलब है कि पोस्टर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ‘जब-जब रावण ने अत्याचार किया है, तब-तब एक राम ने जन्म लिया है.’ विवादों से घिरा यह पोस्टर आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आनंद यादव की ओर से लगाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर पर पार्टी के कई बड़े नेताओं का फोटो भी लगाया गया है. पोस्टर के जरिए 21 अक्टूबर को शुरू होने वाली ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ में भाग लेने की लोगों से अपील भी की गई है.
वहीं मामला संज्ञान में आने पर जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. जनता दल यूनाइटेड पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने इस मामले में कहा है कि नवरात्रों के दौरान जो व्यक्ति खुद को राम और अपने पिता सामान शख्स को रावण बताकर पोस्टर लगवाता है, ऐसे इंसान को क्या कहेंगे आप लोग? प्रवक्ता ने आगे कहा कि इनको मां दुर्गा की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकिये तो स्वयं भगवना हैं.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…