लखनऊ। बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार की अगुवाई में बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश ने सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीप्टी सीएम की शपथ ली। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की नई सरकार का गठन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति लोगों की हताशा का संकेत है.
बता दें कि, सपा नेता ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘‘बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर नई सरकार बनाना इस बात का संकेत है कि लोग भाजपा से हताश हो चुके हैं.’
वहीं, सपा नेता रामगोपाल ने कहा कि, ‘‘बिहार ही नहीं, बल्कि जहां-जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां के लोग उससे हताश और निराश हो चुके हैं. बिहार में बेहतरी के लिए बदलाव हुआ है और इस परिवर्तन का दूरगामी असर होता है. भाजपा सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘बीजेपी का हर काम संदिग्ध है. जिन लोगों ने आजादी के बाद लंबे समय तक कभी अपने यहां तिरंगा नहीं फहराया, वे अब हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, तिरंगा फहराना अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तिरंगे को कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं माना, जबकि हमारा झंडा हमारी अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ कर राज्य में आरजेडी के साथ मिलकर बुधवार को राजभवन में रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के अलावा आरजे़डी नेता तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…