Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: नई सरकार बनने पर बोले रामगोपाल यादव, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार: नई सरकार बनने पर बोले रामगोपाल यादव, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

  लखनऊ। बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार की अगुवाई में बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश ने सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीप्टी सीएम की शपथ ली। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की […]

Advertisement
बिहार:
  • August 11, 2022 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

लखनऊ। बिहार में जेडीयू नेता नीतीश कुमार की अगुवाई में बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश ने सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डीप्टी सीएम की शपथ ली। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की नई सरकार का गठन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति लोगों की हताशा का संकेत है.

बीजेपी से जनता हताश हो चुकी है

बता दें कि, सपा नेता ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘‘बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन कर नई सरकार बनाना इस बात का संकेत है कि लोग भाजपा से हताश हो चुके हैं.’

बीजेपी का हर काम संदिग्ध है- रामगोपाल

वहीं, सपा नेता रामगोपाल ने कहा कि, ‘‘बिहार ही नहीं, बल्कि जहां-जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां के लोग उससे हताश और निराश हो चुके हैं. बिहार में बेहतरी के लिए बदलाव हुआ है और इस परिवर्तन का दूरगामी असर होता है. भाजपा सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘बीजेपी का हर काम संदिग्ध है. जिन लोगों ने आजादी के बाद लंबे समय तक कभी अपने यहां तिरंगा नहीं फहराया, वे अब हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, तिरंगा फहराना अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तिरंगे को कभी राष्ट्रीय ध्वज नहीं माना, जबकि हमारा झंडा हमारी अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने ली शपथ

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ कर राज्य में आरजेडी के साथ मिलकर बुधवार को राजभवन में रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के अलावा आरजे़डी नेता तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement