Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Rains Flood Situation Photo Video: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से गईं 14 जानें, पटना में 4 लोग पेड़ के नीचे दबने से मरे, भागलपुर में 6 लोगों की मौत

Bihar Rains Flood Situation Photo Video: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से गईं 14 जानें, पटना में 4 लोग पेड़ के नीचे दबने से मरे, भागलपुर में 6 लोगों की मौत

Bihar Rains Flood Situation Photo Video: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से प्रलय की स्थिति है. रविवार को पटना में पेड़ के नीचे दबने से 4 लोगों की और भागलपुर में भारी बारिश के कारण घर धंसने और अन्य घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. अन्य जिलों से भी 4 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबरें हैं. प्रदेश के 15 जिले जलमग्न हो गए हैं और करोड़ों लोगों की जान पर बन आई है. पटना के साथ ही भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, सीवान, नवादा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार और मुंगेर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. फोटो-वीडियो में देखें भयावह स्थिति.

Advertisement
Bihar-Rains-Flood-Situation-Photo-Video-patna-bhagalpur
  • September 29, 2019 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. Bihar Rains Flood Situation Photo Video: बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रलय की स्थिति बन गई है. जनजीवन पूरी तरह तबाह हो गया है और जानमाल को नुकसान की खबरें आ रही हैं. रविवार को पटना के खगौल इलाके में एक विशाल पेड़ के गिरने से उसके नीचे दबे 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं भागलपुर में एक घर के घंसने से 3 लोगों की दबकर मौत हो गई. भागलपुर में ही 3 और लोगों की मौत हुई है. अन्य जिलों से भी 4 लोगों की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबरें हैं.

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बेगूसरा, दरभंगा, शेखपुरा, पश्चिमी चंपारण समेत अन्य जिलो में भारी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

मौसम विभाग ने बीते दिनों बिहार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद से लगातार बारिश हो रही है और गंगा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सड़के, दुकानों, मकानों में पूरी तरह पानी भर गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ ही सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की और इस आपदा से निपटने के उपायों पर चर्चा की.

https://twitter.com/sulabhanand221/status/1178162113660932097?s=19&fbclid=IwAR1nNQrynAI-_MxNSbKO-ofvGNGGDvc9zKL9Tuum_Rmee0oAyKgUNeN7-XM

पटना की सड़कों पर एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद है और वे जगह-जगह फंसे लोगों को निकालकर नाव के सहारे सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. भारी बारिश की वजह से पटना से सटी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. पटना के साथ ही भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, सीवान, नवादा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, वैशाली, अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार और मुंगेर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

https://twitter.com/shubham_Patel__/status/1178008364611244035?s=19&fbclid=IwAR3h35hGK9k5M_ayPLDz2lKOYeHuowDp6dlo-KwEm26Bl_PUW1NNfKhRPVg

https://twitter.com/Swarnjeet_6402/status/1178103967357657088?s=19&fbclid=IwAR11b9yRHOoS-a0ndBRVX9rCBo1y_1mA91aTCqfDG-8cZcz85V-nHVmopV8

Bihar Patna Rain Latest Photos Videos: बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, पटना हुआ जलमग्न, 14 जिलों में रेड अलर्ट, फोटो-वीडियो में देखें बर्बादी का मंजर और हालात

PM Narendra Modi In Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर, टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव का किया जिक्र, लोगों से की प्लास्टिक और ई-सिगरेट छोड़ने की अपील

Tags

Advertisement