पटना: देश में बैन किए जाने के बाद भी PFI बिहार के कुछ इलाकों में अभी भी सक्रिय है. इस समय इसका उद्देश्य अपने संगठनों को मजबूत करने की कोशिश करना है जिसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियां पुख्ता इनपुट जुटाने में लगी हुई हैं. इनपुट के आधार पर रविवार को NIA की टीम बिहार के फुलवारी शरीफ और दरभंगा पहुंची है.
दरअसल NIA को बिहार के फुलवारी शरीफ और दरभंगा में पीएफआई से संबंधित जरूरी इनपुट मिला है. इसी के आधार पर NIA ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें संदिग्ध दस्तावेज भी जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं. ये सभी छापेमारी पटना के फुलवारी और दरभंगा इलाकों में की जा रही है जिसमें 6 से अधिक संदिग्ध ठिकाने शामिल हैं. एनआईए के साथ-साथ इस छापेमारी में आतंकवाद निरोधी दस्ता भी शामिल है.
बता दें, मई महीने में भी बिहार के कटिहार में छापेमारी की गई थी जिसमें NIA की टीम ने घंटों तक पीएफआइ के ठिकाने पर दबिश डाली थी. इतना ही नहीं बिहार के अलावा भी कई ऐसे राज्य हैं जहां एक साथ छापेमारी की गई थी. NIA ने संदिग्ध घरों में भी छापेमारी करनी शुरू की है जिसके तहत कई दस्तावेजों को भी खंगाला इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है. बीते दिन टीम ने दरभंगा में बहेरा थाना के छोटकी बाजार में दबिश डाली थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. युवक पटना का निवासी है जो फिलहाल पढ़ाई करता है.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…