पटना। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर साधा निशाना. दरअसल, मंगलवार को पप्पू यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी के द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर इतने दमन के बाद भी एक ट्वीट नहीं किया और ये उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस (Congress) इनके लिए खड़ी हो. तेजस्वी यादव पीएम मोदी को फॉलो करते हैं और उनकी सलाह मानते हैं. ये विपक्ष नहीं बीजेपी पार्ट टू है.
बता दें कि पप्पू यादव ने तंज कसते हुए विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी पार्टी का विलय नरेंद्र मोदी के साथ कर लेना चाहिए क्योंकि आप अघोषित बीजेपी बन चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि हर बात में नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हैं. अगर नरेंद्र मोदी की सलाह इतनी ज्यादा अच्छी लगती है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दमन के बाद एक ट्वीट करने को आप तैयार नहीं हैं. जय हो बीजेपी पार्ट-2.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी और सभी सांसदों के साथ बर्ताव किया जा रहा है, जीएसटी, महंगाई, अग्निवीर और सीतारमण ने जो बयान दिया स्विस बैंक में भारत के कितने पैसे हैं, सरकार को नहीं मालूम कि यह सब देश में उत्पन्न हो रहे खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सांसदों के साथ जो हुआ है उसको लेकर निरंकुश सरकार के खिलाफ डेरा डालो घेरा डालो के साथ 15 से 20 अगस्त के बीच पटना में गवर्नर हाउस का घेराव किया जाएगा. सितंबर के पहले सप्ताह से हर दिन 15 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. महात्मा गांधी की धरती चंपारण से अपराध को पूरी तरह खत्म करने के लिए हमारी पार्टी भूख हड़ताल पर बैठेगी.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…