September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Politics: नाम वापस नहीं लेंगे पप्पू यादव, तेजस्वी यादव पर बोला हमला
Bihar Politics: नाम वापस नहीं लेंगे पप्पू यादव, तेजस्वी यादव पर बोला हमला

Bihar Politics: नाम वापस नहीं लेंगे पप्पू यादव, तेजस्वी यादव पर बोला हमला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : April 7, 2024, 2:37 pm IST

पटना। इन दिनों पूर्णिया लोकसभा सीट काफी चर्चा में है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि नाम वापस लेने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उनके साथ है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि वो लोग भाजपा से समझौता कर चुके हैं।

क्या बोले पप्पू?

पप्पू यादव ने कहा कि आज तक मधेपुरा सीट खाली है। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं आप प्रत्याशी दे रहे हैं। पप्पू यादव ने आगे कहा कि मुकेश साहनी को आप साथ लाए। लेकिन, जानबूझकर आपने उनको गोपालगंज जैसी सीट दे दिया जिससे वहां से वह चुनाव नहीं जीत सके। हर कोई जानता है कि गोपालगंज शुरू से भाजपा का सीट है और वहां पर बीजेपी ही जीतती आ रही है। पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी की बी टीम की बात पर कहा कि यहां का बच्चा-बच्चा जानता है कि कौन किसकी B टीम है।

अखिलेश सिंह के बयान पर कही ये बात

वहीं पप्पू यादव ने कांग्रेस द्वारा नाम वापस लेने के सवाल पर कहा कि सवाल ही नहीं उठता है कि वो पूर्णियां से नाम वापस लेंगे। उन्होंने कहा कि उनको कांग्रेस का पूरा समर्थन है। अखिलेश सिंह के बायन पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अपना गठबंधन धर्म निभा रहे हैं जो उनको करना भी चाहिए। गौरतलब है कि 2 दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि पप्पू यादव को पूर्णिया से अपना नामांकन वापस लेना ही होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन