Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात पर सियासत गर्म, राजद बोली- ऑल इज वेल

Bihar: नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात पर सियासत गर्म, राजद बोली- ऑल इज वेल

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात पर सियासत गर्म हैं. जहां पटना के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने की चर्चा जोरो पर है. वहीं अब इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया दी है. राजद ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. आरजेडी […]

Advertisement
Bihar: नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात पर सियासत गर्म, राजद बोली- ऑल इज वेल
  • January 23, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात पर सियासत गर्म हैं. जहां पटना के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने की चर्चा जोरो पर है. वहीं अब इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया दी है. राजद ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा- ऑल इज वेल. बता दें कि बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं.

50 मिनट तक चली मुलाकात

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंच गए. उनके साथ जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी थे. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात चली. इसके बाद सीएम नीतीश राजभवन से निकल गए. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. उधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, खेला होबे.

मांझी की पोस्ट से बढ़ी हलचल

इधर, बिहार में जारी सियासी उठा पटक के बीच हिंदुस्तान अवाम मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘खेला होखी’ पोस्ट कर हलचल बढ़ा दी है. मांझी ने लिखा है-

बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”,
मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”,
भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी”
बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं…

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections 2024: मोदी के गढ़ वाराणसी में नीतीश कुमार करेंगे पहली जनसभा, UP के इन सीटों से चुनाव लड़ने की चर्चा

Advertisement