Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में फेक न्यूज और अफवाह रोकने को व्हाट्सएप्प साइबर सेनानी ग्रुप बनाएंगे थानेदार, डीएसपी और एसपी

बिहार में फेक न्यूज और अफवाह रोकने को व्हाट्सएप्प साइबर सेनानी ग्रुप बनाएंगे थानेदार, डीएसपी और एसपी

बिहार पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया के जरिेए फैलने वाली फेक न्यूज पर शिकंजा कसने के लिए अहम फैसला लिया है. इसमें बिहार के भीतर व्हाट्सएप पर तीन लेवल पर ‘साइबर सेनानी समूह’ बनाया जाएगा. ये साइबर सेनानी समूह कहीं और नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर काम करेगा.

Advertisement
whatsapp
  • August 10, 2018 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. आज कल समाज के लिए सबसे बड़ा वरदान बना सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का मानो एक जरिया बन गया है. ऐसे में इस मुसीबत से लोगों को बचाने के लिए बिहार पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल बिहार के भीतर तीन लेवल पर ‘साइबर सेनानी समूह’ बनाया जाएगा. ये साइबर सेनानी समूह कहीं और नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर काम करेगा. तीन लेवल पर ग्रुप बनाए जाएंगे- एक ग्रुप थाना लेवल पर, दूसरा ग्रुप एसडीपीओ व डीएसपी लेवल पर और तीसरा ग्रुप एसएसपी-एसपी लेवल पर बनाया जाएगा.

आजकल सोशल मीडिया किसी भी प्रकार की अफवाह बहुत ही तेजी से फैल जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर उसे सामुदायिक दंगो में बदले जाने जैसी चीजों के मद्देनजर बिहार पुलिस द्वारा ये कवायद की जा रही है. बता दें कि ये साइबर सेनानी समूह बनाने के लिए डीजीपी केएस द्धिवेदी की ओर से एक ओदश जारी किया गया है.

बिहार पुलिस प्रशासन को राज्य में शांति बनाए रखने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पुलिस सीधे जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी. साइबर सेनानी समूह के लिए बनाया जाने वाला पहला ग्रुप थाना लेवल पर होगा. इसमें ग्रुप में साफ सुथरी छवि वाले 100 लोगों को सदस्य बनाया जाएगा. इसके अलावा दूसरा ग्रुप सब डिवीजन लेवल पर इलाके के एसडीपीओ बनाएंगे. इसमें कम से कम 200 लोग होंगे. इस ग्रुप में जिले के एसपी भी रहेंगे. तीसरा ग्रुप डिस्ट्रिक्ट लेवल पर होगा. इसे एसएसपी या जिले के एसपी बनाएंगे.

दीप्ति नवल को मेल पर मिली धमकी, 24 घंटो में फिरौती नहीं दी तो लीक कर देंगे ब्राउजिंग हिस्ट्री

हरियाणा: गुरुग्राम में मुस्लिम को बेरहमी से पीटा, जबरन कटवाई दाढ़ी

Tags

Advertisement