Advertisement

बिहार: हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

पटना: बिहार के नालंदा से पुलिस द्वारा हनुमान आरती के दौरान लाठीचार्ज करने की घटना सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार हनुमान आरती के दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. इस दौरान 12 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आने की खबर है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज दरअसल, […]

Advertisement
बिहार: हनुमान आरती के दौरान पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल
  • February 15, 2023 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के नालंदा से पुलिस द्वारा हनुमान आरती के दौरान लाठीचार्ज करने की घटना सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार हनुमान आरती के दौरान पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. इस दौरान 12 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आने की खबर है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

दरअसल, मंगलवार(14 फरवरी) को नालंदा के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की आरती हो रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरती के दौरान बिहार थाना के पुलिस कर्मी के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी चलाईं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मौके पर मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करने के साथ ही सभी दुकानों को बंद करवा दिया. इससे इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया. आनन-फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी रहा.

जमकर किया हंगामा

दूसरी ओर अंबेर चौक के पास भारी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए. इन कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. एसडीएम अभिषेक पलासिया ने मामले पर कहा है कि जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता विक्की ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को इस जगह पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंग बली की आरती करते हैं. लेकिन केवल इस बार ही पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement