Bihar Flood Rains Photo Video, Bihar Me Baad Ki Video Aur Photos: उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों राज्यों में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्टंस के मुताबिक दोनों राज्यों में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी पटना में तो बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हम आपको दिखा रहे हैं पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरगंभा, समेत बिहार के अन्य जिलों में बाढ़ से उत्पन्न हुई तबाही की कुछ तीस्वीरें और वीडियो.
पटना. Bihar Rains Patna Flood Photo Videos: उत्तर भारत के यूपी और बिहार राज्य में लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है. जानकारी के मुताबिक बिहार में आई जलप्रलय के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं यूपी में भी 100 लोगों से ज्यादा लोग इस बाढ़ में अपनी जान गंवा चुके हैं. राजधानी पटना में ज्यादातर सड़कें और चौराहे पानी में डूब गए हैं. अस्पतालों, घरों में तक पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एनडीआरफ की 19 टीमें पटना में तैनात की गई हैं. टीमें पटना को 6 भागों में बांटकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
बाढ़ के हालात को देखते हुए बिहार के 14 जिलों में प्रशासन की ओर से आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पटना, भागलपुर, बेगुसराय, अररिया, किशनगंज, बांका, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, वैशाली, सुपौल, भोजपुरस, नालंदा आदि जिले शामिल हैं. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री पटना में पानी में फंस गए, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला.
उत्तर बिहार और पूर्व बिहार में बारिश विकराल रूप ले चुकी है और स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है, जहां पर बारिश के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना की सभी स्कूलों, कॉलेजों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. राज्य में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आईए आपको फोटो और वीडियो के जरिये जानते हैं कि बिहार में आई बाढ़ की वजह से वहां के हालात किस तरह के हो गए हैं.
https://twitter.com/UntamedBachelor/status/1178543424556789760
बिहार स्टेट डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक अब तक भारी बारिश के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
Bihar State Disaster Management Authority: Till now, 29 people have died in the state due to rainfall. pic.twitter.com/XTMVVATpvY
— ANI (@ANI) September 30, 2019
लगातार बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों पर ट्रैक पानी में डूब गए हैं. पटना रेलवे जंक्शन पर दस में से सिर्फ दो प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेनों का आवागमन जारी है. जंक्शन से गुजरने वालीं कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है. भारी बारिश के कारण 13 ट्रेनों को कैंसिल कर किया गया है.
Bihar: Severe water-logging in Patna's SK Puri area, following heavy rainfall. pic.twitter.com/iNdPb4SrZM
— ANI (@ANI) September 30, 2019
Patna today! #BiharRains pic.twitter.com/WyIWeRIfCW
— PB-SHABD (@PBSHABD) September 29, 2019
That's the situation of #Patna right now .
Koi bacha lo is barish se😭😭
😭😭😭😭😭😭😭😭😭
#BiharRains #BIHARfloods pic.twitter.com/qra21UxzYT— MONI PRIYA(I choose to join you in this journey)🌈 (@ImMPriya) September 29, 2019
The Indian Media are more concentrating on what's going in Pakistan,they don't have nothing to do what's going in India,in Bihar.I don't have same in saying that day by day Indian Media is becoming Treacherous. 😑😑 #patnafloods #BiharRains #BiharFlood pic.twitter.com/46Q9Y6KjoG
— AnuBhav (@the_AnuBhavKr) September 30, 2019
पटना में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और वहां पर 5-6 फुट तक पानी भर गया है, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है. लोग पिछले तीन दिनों से घरों में फंसे हुए हैं और रोजमर्रा की चीजों के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रहात कार्य में जुटी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक 26 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
I am Bihar. No one cares for me neither central govt nor state govt nor any media. I have given Aryabhatta, Dr. Rajendra Prasad, Veer Kunwar Singh etc to India. But I got nothing in return. As always I am still a poor state. As always, I still ask who cares for me.#patnafloods pic.twitter.com/YlJATo6lwC
— HARSH YADAV 𝕏 (@HarshYadav_8) September 30, 2019
https://twitter.com/Shubham_it_nitk/status/1178131370171723776
All of us let's pray for patna, situations in the city is very crtical as water level of ganga rises after rain.#patnafloods #prayforpatna #BiharRains pic.twitter.com/go62wMtoSD
— Nikhil ranjan (@Nik090499) September 29, 2019
वहीं यूपी में पिछले तीन दिनों में 100 से ज्यादा लोग बारिश के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ के कारण कई लोग बेघर हो चुके हैं. लगातार बारिश ने लोगों के जीवन में तबाही मचा दी है. यूपी के गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर, बलिया, सीतापुर, बुलंदशहर, अमेठी में बारिश लगातार अपना कहर बरपा रही है.
#patnafloods Save Patnaites from the curse of RAIN GOD pic.twitter.com/S1uN9c8Keg
— sanjay k singh (@sanjaysasrai) September 30, 2019
https://twitter.com/SakshiNiharika/status/1178513859880968199