बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने एक छात्रा और एक शख्स पर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाशों ने एक छात्रा और एक शख्स पर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा था कि वारदात के समय पीड़ित लड़की अपने मामा के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर घर की ओर लौट रहे थे. पुलिस की माने तो आरोपियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला पटना के पटेल नगर स्थित बाबा चौक रोड नंबर 7 का है. दरअसल बीते दिन पटेल नगर निवासी सुहाना नामक छात्रा अपने मामा धीरज के साथ हनुमान मंदिर गई थी. वहां से वापस आते समय अचानक 2-3 बदमाशों ने सुहाना और धीरज पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुहाना की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्ठल पहुंची. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित लड़की ने बदमाशों की पहचान कर ली है जिसके अनुसार पर पुलिस दबिश दे रही है. वहीं इस मामले में पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगी सीसीटीवी फुटेज भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी के अनुसार वो खुद इस मामले को देख रहे हैं. पटना पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.
दाउद के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान गिरफ्तार
यूपी में एनकांउटर पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, सभी को है जीने का अधिकार बस न करें कानून से खिलवाड़
ऑनलाइन फ्रॉड: मदद के नाम पर महिला से पूछा OTP, खाते से उड़ाए 75 हजार रुपए