Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पटना में पकड़उवा विवाह, भाई ने इंजीनियर दोस्त को मार-पीटकर बहन से कराई शादी

पटना में पकड़उवा विवाह, भाई ने इंजीनियर दोस्त को मार-पीटकर बहन से कराई शादी

बिहार में मशहूर पकड़उवा विवाह की तर्ज पर पेशे से एक इंजीनियर को जबरदस्ती दूल्हा बनाया गया. पटना के पंडारक में दोस्त की शादी में शरीक होने गए लड़के को इस बात की भनक भी नहीं थी उसी दिन उसकी भी शादी हो जाएगी और वो भी बिना उसकी मर्जी के.

Advertisement
साभार - सोशल मीडिया
  • January 2, 2018 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है जिसे सुन आप भी यकीन नहीं करेंगे. बिहार में मशहूर पकड़उवा विवाह की तर्ज पर अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे एक लड़के को किडनैप कर उसे जबरदस्ती शादी के बंधन में बांध दिया गया. पेशे से इंजीनियर लड़के को इस बात की खबर नहीं थी उसका अपहरण किस कारण किया जा रहा है. लड़के के घरवालों को जब यह बात पता चली तो उसके भाई ने बताया कि इस शादी का असल मास्टरमाइंड सुरेंद्र यादव नाम का शख्स है जिसने साल भर पहले उसके परिवार से मुलाकात की थी.

ब्रेन हैमरेज की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुए पिताजी के दोस्त इकबाल का नाम लेकर सुरेंद्र यादव अस्पताल में उनसे मिलने गया था और तभी से सुरेंद्र यादव किडनैप हुए लड़के के घरवालों को जानता है. बाद में लड़के को आरोपी सुरेंद्र यादव ने अपनी बातों में फुसलाकर उसे दोस्त की शादी में छोड़ने की बजाय पंडारक ले गया और जबरन उसकी शादी करवा दी.

हालांकि लड़की के परिवार वाले चाहते थे कि मंडप तक पहुंचने के बाद लड़का खुद लड़की से शादी करें और लड़की के माथे में सिंदूर डाले लेकिन लड़का इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं था वो बार बार इसका विरोध कर रहा था और भगवान के नाम की दुहाई देकर अपने आप को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था लेकिन लड़की वाले जबरदस्ती इस शादी को कराना चाहते थे. लिहाजा शादी के दौरान लड़के को मारा पीटा भी गया और लड़के का हाथ पकड़कर उससे शादी की सारी रस्म कराई गई. यहां आप देख सकते है किस तरह लड़के के हाथों को बांधकर जबरदस्ती उसकी शादी रचाई जा रही है.

गाजियाबाद कोर्ट में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने पर हंगामा, वकीलों ने पुलिस पर लगाया लाठी चार्ज करने का आरोप

बिहार में शराबबंदी के बाद भी केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के हाउस गार्ड ने शराब पीकर मनाया New Year का जश्न, पहुंच गया जेल

Tags

Advertisement