पटना: बिहार के बक्सर जिले में शनिवार की देर रात चलती ट्रेन में यात्री के साथ जमकर मारपीट करने के बाद ट्रेन से खींचकर बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म पर दर्जनों लोगों ने धारदार हथियार से वार किया. वहीं घायल युवक को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक की स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर बक्सर रेल थाना के सामने यह घटना हुई. वहीं घायल युवक का कनेक्शन शराब कारोबारी गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व गैंगवार के रूप में भी देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मध्य पूर्व रेल के पटना-डीडीयू रेल खण्ड के बक्सर स्टेशन पर चलती ट्रेन में जमकर विवाद हुआ. वहीं बक्सर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही एक युवक को खींचकर प्लेटफार्म पर धारदार हथियार से दर्जनों लोगों ने उस पर बुरी तरह से हमलाकर घायल कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले. ट्रेन और प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्री डरे सहमे रहे. वहीं घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए जीआरपी ने सदर अस्पताल पहुंचाया. यात्री की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोनू कुमार डीडीयू से पटना जा रहा था. यात्रा के दौरान सोनू कुमार के साथ चलती ट्रेन और बक्सर प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन रुकते ही जमकर मारपीट की गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मारपीट करके आरोपित भाग निकले. जीआरपी ने घायल यात्री को तत्काल सदर हॉस्पिटल में पहुंचाया. वहीं यात्री की स्थिति अभी गंभीर है. इस पूरे मामले पर बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक पासवान ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर घायल यात्री से पूछताछ का प्रयास कर रहे हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…