पटना: बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आज सुबह अनवर खान सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे मौके पर ही अनवर खान की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. रालोजपा नेता की मौक की खबर से इलाके में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है. बता दें कि अनवर खान गुरुआ विधानसभा सीट से रालोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.