बिहार: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, 5 पटना रेफर

छपरा. हार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया […]

Advertisement
बिहार: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, 5 पटना रेफर

Aanchal Pandey

  • December 14, 2022 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

छपरा. हार में शराबबंदी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बेचीं जा रही है और इसी के चलते आए दिन ज़हरीली शराब का सेवन करने से लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले का है, यहाँ जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. इन लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था जिसके चलते इनकी मौत हो गई, ज़हरीली शराब पीने से कुछ लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अब ज़हरीली शराब का सेवन करने से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है. इनमें से पांच गंभीर मरीज़ों को पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही इनकी मौत हो गई. फ़िलहाल, इन सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा लाया गया है. बता दें कि घटना छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की है. गांव में एक मेडिकल टीम पहुँच गई है और लोगों की जांच भी कर रही है.

डॉक्टरों ने कही ये बात

अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने के चलते इन लोगों की ऐसी हालत हुई है, ज़हरीली शराब पीने वाले कुल सात मरीजों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से पांच की मौत हो चुकी थी, जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. बता दें, बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे पहले भी वैशाली जिले के महनार में भी तीन लोगों की ज़हरीली शराब पीने के चलते मौत हो गई थी.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Tags

Advertisement