पटना: ‘हम’ (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. वह नीतीश कुमार की कैबिनेट में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री के पद पर थे. इस एक इस्तीफे से पूरे प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है जहां NDA और हम को लेकर नए-नए कयास भी लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट विस्तार कर ऐलान कर दिया है. 16 जून को बिहार सरकार अपने कैबिनेट में नए मंत्री को शामिल करेगी जो संतोष सुमन की जगह लेंगे.
जानकारी के अनुसार जेडीयू से रत्नेश सदा 16 जून को सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी भी पहले जेडीयू कोटे से मंत्री लेकिन उन्होंने बिहार महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. मुसहर समाज से आने वाले सोनबरसा विधायक रत्नेश सदा अब संतोष मांझी के विकल्प के तौर पर मंत्री बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं रत्नेश सदा.
रत्नेश सदा जेडीयू से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं जहां उन्होंने सोनबरसा विधानसभा से जीत हासिल की है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाने का निर्णय लिया था. इस सूचना पर वह मंगलवार को भावविभोर हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. उनकी ख़ुशी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना कबीर दास से कर दी थी.
इस बीच ये बात लगभग तय मानी जा रही है कि मांझी एनडीए में आने वाले हैं. हालांकि मांझी और हम पार्टी के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है. दरअसल मांझी ने बुधवार को बेटे संतोष सुमन के महागठबंधन से बाहर के फैसले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी दुकान की तरह नहीं है जिसे जब चाहें पैसे देकर खरीदा जा सकता है. बता दें, संतोष सुमन ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वह उनपर हम पार्टी को JDU में मिलाने का दबाव बना रहे थे. इसपर जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि पानी नाक के ऊपर जा चुका था… हमारी पार्टी संघर्ष करेगी। आगे वह दावा करते हैं कि जो काम उन्होंने सीएम रहते हुए किया था उसी काम को नीतीश कुमार तोड़ मरोड़कर जनता के आगे रख रहे हैं.
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…